राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

पटना : जन चेतना एवं जन शिक्षा पर केन्द्रित स्वयं सेवी संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। ख्यातिनाम चिकित्सक पद्मश्री डा० गोपाल प्रसाद सिन्हा ने समारोह की अध्यक्षता की।

मुख्य अतिथि तथा बिहार विधान सभा के प्राक्कलन समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने इस अवसर पर सम्मानित होने वाले चिकित्सकों को बधाई दी और कहा “जनता इन्हें भगवान का रूप मानती है। चिकित्सकों को पीडित मानवता की सेवा के लिए प्राणपन से जुटना चाहिए। सांसद विवेक ठाकुर ने कहा की राष्ट्र के नवनिर्माण में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना काल में इन्होंने साबित भी किया है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० गोपाल प्रसाद सिन्हा ने नई दिशा परिवार के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की ओर से कहा कि यह संस्था निरंतर समाजसेवा के कार्यों के तल्लीन है। उन्होंने सम्मान पाने वाले चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि सम्मान पाने के बाद जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। इस अवसर पर महापौर सीता साहू, राजेश राज, डा० दिवाकर तेजस्वी, कमलनयन श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अनेको लोगों ने राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों की भूमिका विषयक संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए अतिथियों का स्वागत राजेश बल्लभ (गुन्ना यादव) ने किया।

इस अवसर पर HEALTH EXCELLENCE AWARD 2022 सर्वश्री डा० वीरेन्द्र कुमार (गया). डा० दिवाकर तेजस्वी, डा० यू० एस० गौतम (हाजीपुर). डा० प्रतिमा सिंह, डा० आरण पी० सिंह, डा० डी० बालचन्द्रन ( AIIMS, PATNA). डा० शाह अद्वैव कृष्ण, डा० अजय प्रकाश, डा० त्रिलोकी गोलवारा, डा० अवधेश शर्मा, डा० मनोज कुमार (AYUSHMAN, PATNA). डा० मो० अफजल आलम, डा० विवेकानंद मिश्रा, पद्मश्री डा० गोपाल प्रसाद सिन्हा, डा० कौशल कुमार, डा० एकता मुकंद तथा HEALTH AWARNESS AWARD 2022′ से डा० उपासना आर्या (पूर्णिया), मिसेज मौसम शर्मा फिटनेस एक्सपर्ट योग गुरु, पटना, प्रेम कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव को शॉल मोमेन्टो, पर्यावरण संरक्षण पौधा एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुकेश वर्मा, रविन्द्र कुमार, अतीश कुमार, कौशल कुमार, रितु राज, उज्जवल राज, उजाला राज, सपना रानी, शिबु कुमार सुमन सौरभ, सैयद मोईन अख्तर, प्रीति कुमारी, परितोष कुमार, अर्पिता कुमारी आदि सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश राज ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कमलनयन श्रीवास्तव ने किया।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *