बाबा चौहरमाल विकास समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार हुए जविपा में शामिल, अनिल कुमार ने दिलाई सदस्यता

 बाबा चौहरमाल विकास समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार हुए जविपा में शामिल, अनिल कुमार ने दिलाई सदस्यता

बाबा चौहरमाल विकास समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार हुए जविपा में शामिल, अनिल कुमार ने दिलाई सदस्यता

अग्निपथ योजना के खिलाफ जविपा लड़ेगी युवाओं के लिए मजबूत लड़ाई : अनिल कुमार

पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी द्वारा पटना में आयोजित मिलन समारोह में आज हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बाबा चौहरमाल विकास समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार समेत वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चन्द्र शर्मा, डॉ कमलेश पासवान, राजेश, अस्मंज्य राम, दिनेश बौध, डॉ मनोज कुमार शाह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें पार्टी की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने दिलाई और कहा कि हमारे प्रदेश की कमजोर होती नीव, लगातार बढती बदहाली को मजबूत करने के लिए आये इन युवाओं का हम दल में स्वागत करते हैं. हम भीम पंथ को चाहने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय मिलना अब दुर्लभ हो गया है. सरकार अपने किये वादे से मुकर गयी है. 3 डिसिमिल जमीन देने की बात कर आज तक कुछ नहीं दिया है. इसलिए आज हम प्रदेश के युवाओं को एकजुट कर रहे हैं, ताकि बाबा साहब के संविधान से मिले अधिकार हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचा सके।  

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी. हम सभी मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. आज बिहार सबसे पिछले पायदान पर खड़ा है. उन्होंने अग्निपथ स्कीम को लेकर कहा कि 4 साल के लिए सैनिकों की बहाली कर रही है सरकार. इसके खिलाफ देशभर में युवा साथी रोड पर है और सरकार ने उनका दमन करने का काम किया. जविपा युवाओं की लड़ाई लड़ना चाहते हैं. बाबा साहब का संविधान हम सबों के लिए सर्वोपरी है. उन्होंने कहा कि सेना को कमजोर करने वाली योजना के खिलाफ हम आगे लड़ाई लड़ते रहेंगे और हम इस मुद्दे पर देश के सांसद और विधायक से पूछना चाहते हैं कि क्या वे अपना पेंशन भी बंद करवाएंगे. हमारी पार्टी आज इलान करते हैं कि हमारी पार्टी से आने वाले दिनों में बनने वाले विधायक और सांसद पेंशन नहीं लेंगे.

आपको बता दें कि पप्पू मोची, सोलो पासवान, पंकज पासवान, सुजीत कुमार सक्सेना, प्रशांत कुमार, डॉ शशिकांत, अमित कुमार, राज कुमार पासवान, विद्या पासवान, श्याम किशोर भारती, मंटू पासवान, प्रकाश चंद्रा शर्मा समेत कई लोगों ने आज जनतांत्रिक विकास पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल, प्रधान महासचिव अमर आजाद, वरिष्ठ नेता रंजन कुमार, प्रदेश महासचिव राकेश सिंह पटेल, प्रदेश सचिव दीपक राजा,   बबलू पासवान, मोहन पासवान, मुन्ना पासवान, युवा अध्यक्ष गौतम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *