राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा – अग्निपथ स्कीम भाजपा मेगा सेल ऑफर, इसे लेना होगा वापस

 राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा – अग्निपथ स्कीम भाजपा मेगा सेल ऑफर, इसे लेना होगा वापस

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा – अग्निपथ स्कीम भाजपा मेगा सेल ऑफर, इसे लेना होगा वापस

अग्निपथ स्कीम युवाओं के साथ है विश्वासघात : रंजीत रंजन

सेना में भर्ती के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ स्कीम को कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने युवाओं के साथ विश्वासघात बताया है। उन्होंने आज दरभंगा में कहा कि कांग्रेस पार्टी अग्निपथ के खिलाफ है। हम लोग घोषणा करते हैं कि जब तक अग्निपथ स्कीम वापस नहीं ली जाती, तब तक कांग्रेस शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहेंगे। वन रैंक वन पेंशन की बात कर सत्ता में आने वाली भाजपा ने कर दिया है नो रैंक नो पेंशन।

उन्होंने इस स्कीम को युवाओं के साथ धोखा बताया और कहा कि यह उनकी नौकरी के साथ धोखा है। युवा सेना में देश की हिफाजत के लिए जज्बात के साथ आते हैं। न कि कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाने के लिए जाते हैं। यह 4 साल का झुनझुना उनको भरी जवानी में रिटायर करने वाला है। सांसद ने कहा कि शादी से पहले कभी सुना है कि लड़का रिटायर हो गया है। उन्होंने कहा कि 11 लाख की जो बात है, उस पर यही कहूंगी कि सेना में ढ़ाई लाख रिक्त पद हैं, जो दो तीन साल से युवा तैयारी कर रहा था। उनके अपने 5 लाख खर्च हो चुके हैं, और आप उनको कह रहे हैं कि 4 साल में 11 लाख लेकर चले जाइये।

रंजीत रंजन ने अग्निवीर के रिटायरमेंट के बाद सरकार द्वारा कही 25 % की बात पर भी सरकार को घेरा और कहा कि ये जैसे मेगा सेल ऑफर है। कभी भी आप उन्हें कह सकते हैं कि वे एलिजिबल नहीं हैं। आपको हम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के पीछे भाजपा की नीयत क्या है, ये कैलाश विजयवर्गीय ने बता दिया है। भाजपा के इस षड्यंत्र का खुलासा कर दिया। उन्होंने कहा दिया कि 4 साल के बाद जो 75 % लोग आएंगे, उन्हें भाजपा कार्यालय में वे गार्ड रख लेंगे। सेना के सिपाही और सेना की साथ भाजपा की मंशा क्या है, यह उनके नेताओं के बयान से साफ जाहिर होता है। कांग्रेस इसके खिलाफ है और हम लोग देश व सेना हित में अग्निपथ स्कीम की वापसी चाहते हैं।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *