डांस समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल
पटना : राज डांस इंस्टिट्यूट खगौल एवं यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार शाखा के संयुक्त तत्वावधान में डांस समर कैंप का आयोजन किया गया। स्कूल-कॉलेज में हुई गर्मी छुट्टी के दौरान इस समर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें में खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर के आस-पास के प्रशिक्षणार्थियों ने 15 दिवसीय डांस का प्रशिक्षण दिया गया। इस में मुख्य रूप से रिया कुमारी, जुही कुमारी, सुहानी, रुचि, प्रत्युष, बिट्टू, आशीष, अभिषेक, गोल्डी आदि शामिल थे।
समर कैंप के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने जम कर धमाल मचाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार राज्य शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर, पाटलीपुत्र ईकाई के संयोजक डॉ॰ नम्रता आनंद और राज डांस के निदेशक राजकुमार, राजेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर प्रोत्साहित किया। राज डांस इंस्टीट्यूट के निदेशक राजकुमार ने बताया कि गर्मी छुट्टी के दौरान हरेक साल इस तरह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष डांस के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।