केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई मंत्रियों की हुई मुजफ्फरपुर विशेष कोर्ट में पेशी
मुजफ्फरपुर : जिले के विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय, वैशाली सांसद वीणा देवी, बिहार सरकार में मंत्री रहे सुरेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार समेत 23 लोगों की एक साथ पेशी हुई। मीडिया द्वारा पेशी को लेकर पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में रेलवे के द्वारा एक झूठा मुकदमा किया गया था. जो विशेष कोर्ट मुजफ्फरपुर में ट्रांसफर किया गया है. जिसमें उस समय 23 अभियुक्त बनाए गए थे।
उन्होंने बताया कि आज इस मामले में सभी 23 अभियुक्त माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर एक साथ अपना-अपना बयान दर्ज कराया है। वहीं इस मामले में सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि रेलवे द्वारा वर्ष 2014 में की गई एक केस में 23 अभियुक्त बनाये गए थे. जिसमें केंद्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार में मंत्री, सांसद और अन्य लोग शामिल थे. सभी 23 लोगों की आज पेशी हुई है और आगे अब इस केस में गवाही गुजरेगी ।