मधुबनी में जोर शोर से चल रही है मैथिली फिल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ की शूटिंग

 मधुबनी में जोर शोर से चल रही है मैथिली फिल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ की शूटिंग

मधुबनी में जोर शोर से चल रही है मैथिली फिल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ की शूटिंग

मधुबनी : चंपारण टॉकीज के बैनर तले बन रही मैथिली फ़िल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ की शूटिंग इन दिनों भीषण गर्मी के बीच मधुबनी में जोर शोर से चल रही है। फिल्म की शूटिंग उगना हॉल्ट के पास एक बड़ा सेट लगाकर एवं उगना महादेव के आस-पास के खूबसूरत लोकेशन पर हो रही है। मधुबनी के साथ-साथ बिहार में पहली बार किसी फिल्म का सेट लगाकर शूटिंग की जा रही है। इस फ़िल्म की निर्माता हॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव एवं नितिन चंद्रा श्रीवास्तव हैं। नेशनल अवार्ड विनर निर्देशक नितिन चंद्रा श्रीवास्तव ही इन फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जो पहले मिथिला मखान, देसवा जैसी शानदार फिल्में मैथली व भोजपुरी में बना चुके हैं। अब वे एक बार फिर नए स्केल पर एक बेहतरीन कहानी को लेकर मैथली में फिल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ बना रहे हैं।

नितिन चंद्रा श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ मैथिली है। इसलिए हमने इस भाषा के अधिकतर लोगों को फिल्म में कास्ट किया है। हमने फिल्म का बहुत सारा हिस्सा शूट कर लिया है। 15 दिनों का शेड्यूल रखा था। इसलिए अब हम जल्द ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे। यह फिल्म भी हम शानदार कैनवास पर बना रहे हैं। उम्मीद है दर्शकों को और फिल्म क्रिटक्स को यह पसंद आएगी।

https://www.instagram.com/tv/CeSi-z1jaA2/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

उन्होंने बताया कि फिल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ कांति प्रकाश झा, दुर्गेश कुमार, निश्छल अभिषेक, राम बहादुर रेणु के साथ पीयूष कुमार, निभा झा, विजय, हेमेंद्र लाभ, मुन्नी, सूजीत, शिवानी झा भी फिल्म में नजर आने वाली हैं। फ़िल्म को लेकर अभी से ही चर्चा तेज है। तभी फ़िल्म के लिए बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चन्द्रा श्रीवास्तव ने भी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भेजी हैं।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *