निर्देशक दिनेश यादव के जन्मदिन पर गुंजन सिंह स्टारर “तीन ठग” का ट्रेलर हुआ ऑउट

 निर्देशक दिनेश यादव के जन्मदिन पर गुंजन सिंह स्टारर “तीन ठग” का ट्रेलर हुआ ऑउट

निर्देशक दिनेश यादव के जन्मदिन पर गुंजन सिंह स्टारर “तीन ठग” का ट्रेलर हुआ ऑउट

पत्रकार से फिल्म निर्देशक बने दिनेश यादव के जन्मदिन पर बेशुमार सौगात मिला है। उन्हें दिन भर प्यार भरा बर्थडे विश करने का तांता लगा रहा। उन्होंने सभी को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। इतना ही नहीं उनका जन्मदिन का यादगार बनाने के लिए उनके कुशल निर्देशन में बनी एवं गुंजन सिंह, आयेशा कश्यप, मनोज सिंह टाइगर, सज्जाद अंसारी और रंजीत सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म “तीन ठग” का ट्रेलर आपन भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया।

यह ट्रेलर फुल इंटरटेनिंग है। हँसी, मजाक और मस्ती से भरपूर फिल्म तीन ठग के ट्रेलर में तीन ठग के क्रिया कलापों पर आधारित कहानी का ताना बाना बुना गया है। ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म के निर्माता व निर्देशक ने यह फिल्म हर वर्ग दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करने के लिए बनाई है। सभी कलाकारों की मस्ती से भरपूर कलाकारी ट्रेलर में दिख रहा है। उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव ने लिखा है कि दोस्तों हमारी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है आपन भोजपुरी यूट्यूब ऑफिशियल चैनल से। कृपया आप लोग इसे देखें और लोगों को शेयर करें।

गौरतलब है कि दृष्टि फ़िल्म एंटरटेनमेंट, आलिया फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस और किंजल फ़िल्म एंटरटेनमेंट प्रस्तुत तीन ठग के निर्माता दिनेश यादव, मो आजाद अंसारी, बालेश्वर कुमार हैं। फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव हैं। कहानी किशोर कुमार जाधव ने लिखी है। पटकथा व संवाद लेखक किशोर कुमार जाधव व दिनेश यादव हैं। संगीतकार मुन्ना दूबे, गीतकार प्यारेलाल यादव और मुन्ना दूबे हैं। डीओपी विवेक यादव, एडिटर गुरजंट सिंह, फाइट मास्टर अली मंसूर, कोरियोग्राफर संजय सुमन, कला निर्देशक रविन्द्र गुप्ता, क्रिएटिव डायरेक्टर किशोरकुमार, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर शानू शानदार हैं।

फ़िल्म तीन ठग में कलाकार गुंजन सिंह, आयेशा कश्यप, मनोज सिंह टाइगर, सज्जाद अंसारी, रंजीत सिंह, प्रिया पाण्डेय, दिनेश यादव, राहुल श्रीवास्तव, नंदिनी सुजुकी, शानू शानदार, जीतू सिंह सहित कई कलाकार हैं। प्रमिला घोष का आइटम सॉन्ग है।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *