पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा – आगामी चुनाव में वीआईपी पार्टी गठबंधन को किसी के चौखट पर नहीं जाएगी
समस्तीपुर : मुसरीघरारी स्थित ईफको बाजार में रविवार को पूर्व मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी संस्थापक सन ऑफ मल्लाह के द्वारा पार्टी के समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली लोकसभा स्तरीय जिला कार्यालय उद्घाटन किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वह मिशन 2024 और 2025 की तैयारी में लग चुके हैं। उनका मुख्य उद्देश्य पार्टी को और मजबूत बनाना है। इसको लेकर प्रत्येक लोकसभा और विधानसभा सीट पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी किसी के पास गठबंधन करने को नहीं जाएगी, बल्कि जिन को गठबंधन करना होगा उन्हें वीआईपी पार्टी के चौखट पर आना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी 50 सीट से कम पर समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि निषाद समाज आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिधर एकजुट होगी, राज्य में उसकी सरकार बनने से कोई नही रोक सकता। पार्टी पूरी दमखम और ऊर्जा से चुनाव लड़ेगी और अपने मतों को एकजुट करके राज्य का भाग्य तय करेगी।
गौरतलब हो कि वीआईपी पार्टी के द्वारा हाल ही में पश्चिमी चम्पारण लोकसभा के बेतिया में वीआईपी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निषाद समाज का बेटा मुकेश सहनी जिसके साथ रहेगा सरकार उसी की बनेगी। हमारे पास 18 प्रतिशत वोट है और हमने बोचहां और सिमरी बख्तियारपुर में अपनी ताकत दिखा दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्ष 2014 में राजनीति में कदम रखा और निषाद समाज के बेटे को 2015 में टिकट दिलवा कर विधायक बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि जिस निषाद समाज को बरसों से दबा कर और गुलाम बना कर रखा गया, उसी निषाद समाज का बेटा 1 दिन बिहार का मुख्यमंत्री बने।
उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोग पिता की विरासत पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन मुकेश सहनी अपनी मेहनत और निषाद समाज के प्रेम के बदौलत निषाद समाज एवं बिहार के तरक्की के लिए राजनीति कर रहा है। तेजस्वी यादव ने 25 और 20 सीट की बात कर सीट की घोषणा नहीं की और उनका 5 साल के लिए टॉकटाइम खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के 6 नेताओं को वह ठीक करने का काम करेंगे। जिसकी शुरुआत बेतिया लोकसभा सीट पर वीआईपी की तैयारी से शुरू हो चुकी है। आज इस लोकसभा स्तरीय कार्यालय के उद्घाटन के बाद इस क्षेत्र के नेता को भी ठीक कर दिया जाएगा। मौके पर पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह निषाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी, ब्रह्मदेव सहनी, बैधनाथ सहनी, स्वर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सहनी, निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष अजय सहनी, पुष्पा कुमारी,विपीन सहनी, सुरेश निषाद, दिलीप सहनी, नरेन्द्र सहनी बिक्रम चौधरी,संतोष सहनी विवेक कुमार, दुलारचंद सहनी, सहित सैकड़ों पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।