27 मई को रिलीज होगी गणेश आचार्य, सक्षम और रवि किशन अभिनीत हिंदी डांस फ़िल्म ‘देहाती डिस्को’
पटना : भारतीय सिनेमा में डांस हमेशा ही खास हिस्सा रहा है। अब तक बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इसी कड़ी में मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य अभिनीत हिंदी डांस फ़िल्म ‘देहाती डिस्को’ 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके प्रमोशन के लिए आज मास्टर गणेश आचार्य और सुपर डांस-चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा पटना आये। यह फ़िल्म डांस के साथ – साथ पिता-पुत्र के रिश्ते पर इर्द-गिर्द आधारित है। फ़िल्म में गणेश के बेटे की भूमिका सक्षम नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म में मशहूर अभिनेता रवि किशन भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आने वाले हैं।
भारतीय नृत्य को प्रमोट करने वाली फ़िल्म ‘देहाती डिस्को’ को लेकर पटना में गणेश आचार्य ने कहा कि फ़िल्म बेहद खूबसूरत बनी है। ट्रेलर को अभी तक लोगों ने खूब सराहा है, इसलिए उम्मीद है कि फ़िल्म को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा। इस फ़िल्म में मेरे बेटे का किरदार निभा रहे सक्षम के साथ हमारा डांस सबसे अहम पार्ट है, जो दर्शकों को झूमने को मजबूर कर देगा।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत में मास्टर गणेश आचार्य ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए काफी स्पेशल है। फिल्म की पूरी टीम ने शानदार काम किया है। हमारी फिल्म दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ेगी। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि देहाती हमारी संस्कृति है और डिस्को पश्चिमी संस्कृति है। यह फिल्म दोनों के बीच संघर्ष को दर्शाती है। दो संस्कृतियां और यह हमारी भारतीय संस्कृति के प्रति मेरे प्रेम को भी दर्शाती है। उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग के अपने अनुभव भी शेयर किए।
वहीं, सक्षम शर्मा ने कहा कि मैंने गणेश सर से बहुत कुछ सीखा। अब उनके साथ स्क्रीन शेयर करना बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मैं शुरू में बहुत घबराया हुआ था। उन्होंने मुझे सिखाया कि बीट्स पर हमेशा तेज कदम करना जरूरी नहीं है, बल्कि परफॉर्म करना है, सहज और नरम तरीके से। मुझे उम्मीद है कि सभी को मेरा परफॉर्मेस पसंद आएगा।
आपको बता दें कि गणेश आचार्य की फिल्म ‘देहाती डिस्को’ 27 मई को रिलिज हो रही है। यह फिल्म एक ऐसे गांव की कहानी पर आधारित है, जहाँ पर आज के समय में भी डांस करने की इजाजत नहीं है। यहाँ पर गांव मे आम इंसान से लेकर प्रमुख लोगों तक को डांस से परेशानी है और ऐसे एक गांव में गणेश आचार्य (भोला) अपने बेटे सक्षम शर्मा (भीमा) के साथ डांस से सबको चुनौती देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ हीं फिल्म में इंडियन और वेस्टर्न डॉस के बीच टक्कर भी दिखेगी | डांस का शानदार बैटल यहां देखने को मिलेगा |
गीतेश चंद्राकर, कुरेशी प्रोडक्शंस प्रा.लि. के वसीम कुरेसी और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन के कमल किशोर मिश्रा फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता और मनोज शर्मा निर्देशक है। फिल्म में गणेश आचार्य जी, रवि किशन जी, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, साहिल एम खान व मास्टर सक्षम मुख्य भूमिका में है। जबकि रेमो डिसूजा गेस्ट एपीयरेंस में नजर आने वाले है।