Ravi Kishan और Pawan Singh जानिए किस फिल्म में दिखेंगे साथ, होने वाला है बवाल

 Ravi Kishan और Pawan Singh जानिए किस फिल्म में दिखेंगे साथ, होने वाला है बवाल

Ravi Kishan और Pawan Singh जानिए किस फिल्म में दिखेंगे साथ, होने वाला है बवाल

गोरखपुर के सांसद सह मेगा स्टार रवि किशन Ravi Kishan और भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह Pawan Singh की सिल्वर स्क्रीन पर लम्बे समय बाद फिल्म ‘मेरा भारत महान’ से एंट्री हो रही है, जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर अभी से हलचल तेज हो गयी. पवन सिंह – सत्या, भोजपुरिया राजा, क्रेक फाइटर, वांटेड जैसी एक्शन पैक्ड फिल्म के बाद फिर से खतरनाक एक्शन में इस फिल्म में नजर आयेंगे. इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर देखी जा सकती है, जो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. यह फिल्म देश के मौजूदा परिस्थितिओं पर आधारित देशभक्ति के जज्बे को और आगे बढ़ाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में महानायक रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.

बताते चलें कि इन दिनों जो हो हल्ला मचा हुआ है कि भोजपुरी फ़िल्में थियेटर में नहीं चल रही हैं, उसे रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ गलत साबित करने वाली है. क्यूंकि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ थियेटर में ही चलने वाली फिल्म है. इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा, गीत – संगीत ऐसे हैं, जिसका आनंद थियेटर में ही ज्यादा मिल सकेगा. इसका संकेत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से जारी फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया है. इसमें एक से बढ़ कर एक डायलोग के साथ रवि किशन और पवन सिंह की अदाकारी फिल्म की ओर आकर्षित करती है. तो फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. गरिमा परिहार इस फिल्म में न्यू फेस हैं, लेकिन उनकी अदाकारी किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है।

फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का रिलीज डेट अभी आउट नहीं हुआ है, मगर इस बारे में फिल्म के देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जायेगा. वे कहते हैं कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ दो महान कलाकारों के अद्भुत संगम के साथ देशभक्ति के जज्बे को और भी पुख्ता करने वाली है. इसलिए इस फिल्म को सभी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ थियेटर में जाकर जरुर देखें।

आपको बता दें कि वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. फिल्म का वितरण रेणु विजय फ़िल्म इंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं. निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *