जो लोगों को राहत नही दिला सकता, ऐसे डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा : चिराग पासवान

 जो लोगों को राहत नही दिला सकता, ऐसे डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा : चिराग पासवान

जो लोगों को राहत नही दिला सकता, ऐसे डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा : चिराग पासवान

भभुआ : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के डबल इंजन की सरकार पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बिहार में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होगा। चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार के एनडीए की सरकार में सीएम की कुर्सी पर आक्रमण हो रहा है। अगर चुनाव हुए तो लोजपा गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। वहीं बढ़ती महंगाई पर चिराग पासवान ने कहा कि यह जनता का विषय है। इस बढ़ती महंगाई से खास तौर पर बिहार में तो राहत मिलनी चाहिए क्योंकि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। चिराग पासवान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कैमूर पहुँचे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था की बिहार में डबल इंजन की सरकार आएगी तो केंद्र से बहुत राहत मिलेगी और केंद्र से बहुत सहायता मिलेगी। उस सहायता का अच्छे से उपयोग किया जाएगा, जिससे बिहार में कई सुविधाएं होंगी। लेकिन जिस तरीके से इस समय महंगाई है चरम सीमा पर है, पेट्रोल एवं अन्य चीजों के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम जनता परेशान हो चुकी है।

वही इस बाबत कई लोग कहते हैं कि केंद्र सरकार के अंतर्गत यह महंगाई बढा है, जिसपर उन्होंने कहा कि वह टैक्स को खत्म करें ताकि जनता को राहत मिल सके, नहीं तो फिर डबल इंजन की सरकार होने का फायदा क्या है? जनता को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है, केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर धरातल पर यह सब बातें नहीं उतर पा रही हैं तो फिर इस डबल इंजन के सरकार का क्या फायदा?

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *