Bollywood Actor Vinit kumar पटना में कल से सिखाएंगे अभिनय के गुर

 Bollywood Actor Vinit kumar पटना में कल से सिखाएंगे अभिनय के गुर

Bollywood Actor Vinit kumar पटना में कल से सिखाएंगे अभिनय के गुर

पटना : प्रसिद्ध फिल्म, रंगमंच अभिनेता विनीत कुमार कल पटना में अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को अभिनय का गुर सिखाएंगे। यानी सोमवार को दोपहर 1 बजे से “सात दिवसीय अभिनय कार्यशाला” का आयोजन बिहार के लोकप्रिय सांस्कृतिक संस्थान ‘राग’ और ‘रंगमाटी’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

उक्त जानकारी आज कार्यशाला के संयोजक रविकांत ने दी। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय अभिनय कार्यशाला बॉलीवुड और रंगमंच के प्रसिद्ध अभिनेता विनीत कुमार द्वारा लिया जाएगा। कल 1 बजे अपराह्न ‘राग स्टूडियो में इस कार्यशाला के उदघाटन के मौके पर पटना के गणमान्य कला प्रेमी, वरिष्ठ रंगकर्मी, समीक्षको की भी उपस्थिति होगी। इस सत्र में प्रतिभागी छात्रों से परिचय के पश्चात ‘अभिनय’ विषय पर एक परिचर्चा और बात-चीत का भी आयोजन होगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *