पावर स्टार Pawan Singh की दरियादिली : बेगूसराय से आये दिव्यांग को ले गए घर और खिलाया खाना, किया महंगा फोन गिफ्ट
पावर स्टार Pawan Singh की दरियादिली : बेगूसराय से आये दिव्यांग को ले गए घर और खिलाया खाना, किया महंगा फोन गिफ्ट
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के लिए उनके फैंस हीं भगवान है. तभी पवन सिंह को जब पता चला कि उनके घर के बाहर उनका कोई फैंस 3 दिनों से बैठा है और वह दिव्यांग है, तब पवन ने अपने स्टाफ को फटकार लगाई और भागे – भागे उनसे मिलने मुंबई स्थित अपने घर से नीचे आये. और अपने उस फैंस के पास जाकर बैठ गये. उसके बाद जो हुआ, उसकी तारीफ खूब हो रही है.
अब पवन का यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. दरअसल हुआ यूं कि बिहार के बेगूसराय जिले के बीहट निवासी कुंदन शारीरिक तौर पर फिट नहीं हैं, लेकिन पवन सिंह की दीवानगी ने उन्हें बिहार से मुंबई ले आया. बताया जाता है कि पवन सिंह से मिलने की उम्मीद लिए कुंदन ने पटना से ट्रेन पकड़ी और किसी तरह कुर्ला चला आया. हालाँकि कुंदन के पास पवन सिंह से मिलने के लिए न कोई सम्पर्क था न ही वह मुंबई में किसी को जानता था.
फिर भी पवन सिंह से मुलाक़ात के धुन में कुंदन ने उनका पता लगा लिया और उनके घर के बाहर जा बैठा. तब उन्होंने घर के पवन के स्टाफ से उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन फिर भी कुंदन ने हार नहीं मानी. और 3 दिन बाद जब पवन को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अपने स्टाफ को डांट लगाई और खुद ऊपर से उतर कर सड़क पर आये, जहाँ कुंदन उनका इन्तजार कर रहा था.
पवन, कुंदन के पास गये. जमीन पर बैठ कर पहले तो उनसे बात की और फिर उन्हें अपने घर के अंदर ले गये. वहां पवन ने कुन्दन को खाना खिलाया. मोबाइल फ़ोन गिफ्ट किया और कुछ नकदी भी दी. ताकि वह सकुशल अपने घर को वापस जा सके. पवन सिंह की इस दरियादिली की तारीफ लोग खूब कर रहे हैं. पवन हमेशा अपने फैंस का शुक्रगुजार रहते हैं. ये बीते दिनों भी देखने को मिला था.