बोचहां में Mukesh Sahni को मिला भारतीय जन परिवार पार्टी का समर्थन
बोचहां में Mukesh Sahni को मिला भारतीय जन परिवार पार्टी का समर्थन
अपने समाज के लिए हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे, संघर्ष के साथ आगे बढ़ेंगे : मुकेश सहनी
Muzaffarpur : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह VIP पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आज बोचहां विधानसभा उपचुनाव में वे मजबूती से लड़ रहे हैं और उनकी उम्मीदवार डॉ गीता देवी को समाज के हर वर्ग का व्यापक समर्थन मिला रहा है। मुकेश सहनी ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि आज हम कमजोर हैं, इसलिए हमारे साथ लोगों ने छल किया है। लेकिन हम अपने समाज के हक के लिए लड़ते रहेंगे और संघर्ष करते रहेंगे।
सहनी ने उक्त बातें भारतीय जन परिवार पार्टी से समर्थन मिलने के बाद पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने इसके लिए भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली और इस पार्टी के प्रत्याशी राजेश राम रमैया से पूर्ण समर्थन मिलने के बाद आभार जताया। सहनी ने कहा कि हम अपनी लड़ाई लड़ने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले कुछ लोगों का साथ मिला, जिन्होंने हमें गुमराह करने का काम किया। सबों ने बीच में जनता को अपने रंग दिखाए हैं। जनता उनका हिसाब कर देगी।
पूर्व मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि हम चुनाव के दौरान 33% पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज को चुनाव में टिकट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमने किया भी है। आगे हमारा लक्ष्य लोकसभा की 40 सीटों की तैयारी, यूपी में पूर्वांचल और झारखंड में पार्टी को मजबूत करना है। अभी हम कमजोर हैं, इसलिए हमारे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। हम खुद को मजबूत करेंगे और राजनीति में वंचित समाज को उनकी हिस्सेदारी देकर मजबूत होंगे।
वहीं, वीआईपी को समर्थन करने के बाद भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली और पार्टी के प्रत्याशी राजेश राम रमैया ने कहा कि पिछड़े और अतिपिछड़ा समाज के लोगों को जिस तरह से दबाने की कोशिश हुई है, उसके खिलाफ हम इस बार वीआईपी पार्टी और मुकेश सहनी को समर्थन दे रहे हैं। क्योंकि अगर हम आज एकजुट नहीं हुए तो ये भाजपा जैसी पार्टियां पिछड़ा – अतिपिछड़ा समाज की राजनीति को खत्म कर देगी।
संवाददाता सम्मेलन में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा व अन्य लोग भी मौजूद रहे।