VIP छोड़कर RJD में शामिल हुए अमर पासवान, 23 को करेंगे नामांकन

 VIP छोड़कर RJD में शामिल हुए अमर पासवान, 23 को करेंगे नामांकन

VIP छोड़कर RJD में शामिल हुए अमर पासवान, 23 को करेंगे नामांकन

VIP छोड़कर RJD में शामिल हुए अमर पासवान, 23 को करेंगे नामांकन

पटना : कहा जाता है न कि राजनीति में सबकुछ जायज है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट को लेकर विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो Vikassheel Insan Party मुकेश सहनी Mukesh Sahni को बड़ा झटका दिया है। बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए विकासशील इंसान पार्टी के अघोषित उम्मीदवार और दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान आरजेडी में शामिल हो गए हैं। अमर पासवान ने कहा कि राजद से ही चुनाव लड़ेंगे 23 को नामांकन होगा।

मुकेश सहनी को बड़ा झटका

बोचहां से जिस उम्मीदवार पर मुकेश सहनी दांव खेलने की तैयारी कर रहे थे, उस अमर पासवान ने वीआईपी से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सदस्यता लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चूंकि एनडीए ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी। ऐसे में वहां रहने का कोई मतलब नहीं था। अब देखना है कि मुकेश सहनी का अगला कदम क्या होता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *