Aamrapali Dubey और Samar Singh की फिल्म “परिवर्तन” का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

Aamrapali Dubey और Samar Singh की फिल्म “परिवर्तन” का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
Aamrapali Dubey और Samar Singh की फिल्म “परिवर्तन” का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
आयुषी सिने इंटरटेनमेंट Aayushi Cine Entertainment के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “परिवर्तन” का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का पहला लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया में दर्शको के द्वारा शानदार रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में पांच कैरेक्टर दिख रहे हैं, जिसमे बीच मे अभिनेत्री अम्रपाली दुबे Aamrapali Dubey सुहागिन के रूप में नजर आ रही है। वहीं सबसे ऊपर बाये तरफ खल अभिनेता संजय पाण्डेय Sanjay Pandey रफ एंड टफ लुक्स में दिखाई दे रहे है, ठीक उसके दाहिने तरफ गायक व नायक समर सिंह Samar Singh सर पर गमछी बांधे हुए एंग्री लुक्स में दिख रहे है। अभिनेता राजप्रेमी और प्रकाश जैस भी अलग अलग किरदार में नजर आ रहे है।
उल्लेखनीय है की पोस्टर के बैकग्राउंड में खूब भीड़ दिख रहा है। इसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फिल्म किसी विशेष मुद्दे पर केंद्रित है। गौरतलब है कि अभिनेत्री आम्रपाली दूबे समर सिंह के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं, यह उन दोनों के चाहने वाले दर्शको के लिए एक अच्छी खबर भी है। फिल्म का कंसेप्ट फिल्म की मेन टैग लाईन है जो सिनेप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है।
आपको बताते चले कि “परिवर्तन” निर्मात्री शुभा सिंह की दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म है। इससे पहले उन्होंने “सरफरोश” बनाई थी। “परिवर्तन” मनोरंजन का फूल तड़का है, जिसमें खूबसूरत गीत-संगीत, शानदार डायलॉग्स, कॉमेडी का शानदार मिश्रण है। फिल्म के निर्देशक धीरज ठाकुर की माने तो यह फिल्म गुड फिल्म का एहसास करायेगी।
फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में अभिनेत्री अम्रपाली दुबे, समर सिंह, राजप्रेमी, प्रकाश जैस, नीलम पाण्डेय, श्रद्धा नवल, अनूप लोटा, केके गोस्वामी, जेपी सिंह, रमेश द्विवेदी, पुष्पा शुक्ला, उल्हास कुडवा, चंद्रकांत यादव, चंदन सिंह और संजय पाण्डेय है । लेखक व निर्देशक धीरज ठाकुर, संगीत मधुकर आनंद, साजन मिश्रा, गीत मधुकर आनंद, आनंद शेखर, धीरज ठाकुर, संतोष उतपति, सत्या सावरकर, डीओपी खुशदीप सिंह, एक्शन प्रदीप खड़का, डांस कानू मुखर्जी, कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू व मनोज गुप्ता है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी, मुम्बई और गुजरात के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। अब देखना यह दिलचस्प होगा की फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आता है।