Mr & Miss Patna Shining Icon सीजन 5 का Grand Finale सम्पन्न

 Mr & Miss Patna Shining Icon सीजन 5 का Grand Finale सम्पन्न

Mr & Miss Patna Shining Icon सीजन 5 का Grand Finale सम्पन्न

Mr & Miss Patna Shining Icon सीजन 5 का Grand Finale सम्पन्न

पटना : मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन Mr & Miss Patna Shining Icon सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले Grand Finale सफलतापूर्वक पटना में सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर पटना के नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में पटना की मेयर सीता साहू, समीर परिमल, डॉक्टर बिंदा सिंह, प्रेम कुमार, नम्रता आनंद, विक्रांत चौहान, श्रीपति त्रिपाठी, पुष्पा तिवारी व अन्य गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम में नृत्य-संगीत की प्रस्तुति हुई और तीन राउंड के रैम्पवॉक के पश्चात प्रथम स्थान पर मेहर, द्वितीय स्थान पर ऐश्वर्या, व तृतीय स्थान पर शिवानी और मिस्टर शाइनिंग आइकॉन के लिये आदित्य को अफसाना फिरोजी, श्वेता झा, शुभम श्री और यामिनी शर्मा ने जूरी के रूप में विजेता घोषित किया।

इस मौके पर शहर की मशहूर अदाकारा-नृत्यांगना, टॉप मॉडल इंडिया 2018, फेमिना मिस इंडिया ईस्ट की फाइनलिस्ट 2019, मिस एशिया ग्लैमयर्स 2020 की विनर और क्राफ्ट्समेन एंटरटेनमेंट चैनल की डायरेक्टर व साथ ही ढ़ेरों उपलब्धियों के लिए निहारिका अखौरी को “आइकोनिक दिवा” का ख़िताब भी दिया गया। शो के आयोजक अमन रंजन और मोहित कुमार थे। अमन रंजन ने बताया की इस आयोजन का मकसद ख़ास तौर से महिला सशक्तिकरण, डिजिटल एजुकेशन एवम भारत के सांस्कृतिक परिधानों को प्रचारित करना था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *