त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की समस्या का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता : राजीव कुमार
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की समस्या का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता : राजीव कुमार
बेगूसराय सह खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशी राजीव कुमार ने किया नामांकन
बेगूसराय : बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नामांकन जारी है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस के एमएलसी उम्मीदवार राजीव कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के कई समस्याएं हैं उनको लेकर वह चुनाव मैदान में आए हैं। उन्हें खुशी है कि उनके छोटे भाई व परवता के जदयू विधायक संजीव कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सदन में सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर आवाज उठाई जिसे सरकार ने भी मान लिया है और पंचायत प्रतिनिधियों को लाइसेंस देने का आदेश दिया है।
आपको बताते चलें कि राजीव कुमार जदयू विधायक के बड़े भाई हैं। कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार को अपने भाई के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सदन में उठाए गए कार्यों के बदौलत जीत का विश्वास है। उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई सदन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के हक के लिए आवाज उठाया है। उन्होंने कहा कि यहां 12 साल से जो प्रतिनिधि हैं उन्होंने सदन में कभी भी सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर आवाज नहीं उठाई। हमें पूर्ण विश्वास है हमें हर दल का समर्थन और प्यार मिलेगा।