भोजपुरी भाषी होना मुझे गौरवान्वित करता है : Vikrant Singh Rajput
भोजपुरी भाषी होना मुझे गौरवान्वित करता है : Vikrant Singh Rajput
भोजपुरी के मान सम्मान के लिए रवि किशन के नक्शेकदम पर चल रहे विक्रांत सिंह राजपूत
भोजपुरी सिने स्क्रीन Bhojpuri Cine Screen पर फिटनेस आइकॉन के नाम से मशहूर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत Vikrant Singh Rajput इन दिनों इंडस्ट्री के मेगा स्टार रवि किशन Ravi Kishan के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. यही वजह है कि जब भी किसी मंच पर उन्हें मौका मिलता है, तो वे गर्व से अपनी भोजपुरी पहचान को दुनिया के सामने रखते हैं. रवि किशन की तरह ही विक्रांत में भी भोजपुरी भाषी होने का स्वाभिमान साफ़ नजर आता है. यही वजह है की विक्रांत भोजपुरी को हर मंच से प्रोमोट करते नजर आते हैं.
इसकी झलक स्टार प्लस Star Plus के चर्चित लोकप्रिय शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ Smart Jodi में खूब देखने को मिल रहा है. इस शो में नच बलिये की तरह उनकी पत्नी और भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा Monalisa का भी साथ रहा है, जिसे उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड में प्रपोज भी किया. यहाँ भी दिलचस्प बात ये रही कि विक्रांत ने मोना को भोजपुरी में ही प्रपोज किया, जिस पर खूब तालियाँ बजी और उन्हें सराहा भी गया. विक्रांत ऐसा हर मौके पर करते नजर आ जाते हैं. वे दिल से भोजपुरी को जीते है.
वे कहते हैं कि भोजपुरी मेरी रगों में हैं. मैं दिखावे के लिए कुछ नहीं करता. भोजपुरी भाषी होना मुझे गौरवान्वित करता है और मैं चाहता हूँ कि भोजपुरी आगे बढ़े. बता दें कि ऐसा इंडस्ट्री में सिर्फ रवि किशन ही करते नजर आते हैं, उसके बाद विक्रांत.