सिंगर काजल श्री के आवाज में रिलीज़ हुआ होली गीत राधा का गाल हुआ लाल
सिंगर काजल श्री के आवाज में रिलीज़ हुआ होली गीत राधा का गाल हुआ लाल
हिंदी भोजपुरी की मशहूर सिंगर काजल श्री और मनीष राज ने होली गीत राधा का गाल हुआ लाल किया रिलीज़ , बता दू इनके गाये हुए हिंदी भोजपुरी गाने बड़े चाव से सुने व देखे जाते हैं। इनके गानों में मिठास हमेशा देखे और सुने जाते हैं। ऐसे में होली के मौसम में होली से पहले ही होली का हुड़दंग मचाने वाला गाना होली गीत राधा का गाल हुआ लाल रिलीज़ किया गया .इन दिनों हर रोज होली का गीत रिलीज़ हो रही है जहाँ एक तरफ गायक दुइअर्थी गानों का दौर चला हुआ , खुद को इस से दूर रखते हुए एक साफ़ सुथरी गाना लेकर आया है ये गाना राधा कृष्ण के नोक झोक भरी होली की गीत है . गाना राधा का गाल हुआ लाल का ऑडियो काजल श्री ऑफिसियल चैनल पे रिलीज़ किया गया है गीत परम्परिक है। जिसे आपने मधुर संगीत से संगीतकार सावन कुमार ने सजाया है जब की इस गीत के गीतकार मनीष राज है .