मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के बैनर तले “हमारी आवाज’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के बैनर तले “हमारी आवाज’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के बैनर तले “हमारी आवाज’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के बैनर तले “हमारी आवाज’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौती एवं निदान” विषय पर हुआ संवाद 

मुजफ्फरपुर : जिले के बंदरा प्रखंड के पीयर स्तिथ नवयुवक पुस्तकालय के प्रांगण में शनिवार को भारत-नेपाल के पत्रकारों का साझा मंच मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के तत्वाधान में हमारी आवाज कार्यक्रम के तहत “ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौती एवं निदान” विषय पर संवाद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकार ब्रह्मानन्द ठाकुर ने किया एवं संचालन मिडिया फॉर बार्डर हार्मोनी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सांसद अजय निषाद, स्थानीय विधायक निरंजन राय, वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकार ब्रह्मानन्द ठाकुर, MFBH के गायघाट विधानसभा अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं औराई के पत्रकार सीतेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बुके एवं मेमोंटो देकर किया गया वहीं सम्मानित अतिथियों एवं पत्रकारों को मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद अजय निषाद ने कहा कि पत्रकार समाज के आईना होंते है। पत्रकार कि समाज निर्माण में अहम भूमिका होती है। वे स्वयं विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए भी समाज के समस्याओं को उजागर करते हैं। विधायक निरंजन राय ने कहा कि आज के समय मे मीडिया की अहम भूमिका है। जनप्रतिनिधि और मीडिया दोनो को एक दूसरे की जरूरत है। जिला पार्षद 49 फनीष कुमार चुन्नू ने कहा कि आज मीडिया के कारण ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक कोई भी सरकारी सुविधा मिल रहा है। जिस दिन मीडिया अपना काम करना बंद कर देगी उस दिन समाज तक वह सुविधा पहुंचना मुश्किल हो जायेगा।

कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक अमरेंद्र तिवारी, मुरौल प्रमुख मनोज राय, पिलखी के मुखिया प्रज्ञा कुमारी, रामपुरदयाल के मुखिया ब्रजेश कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनय यादव, लोजपा रामविलास के बंदरा प्रखण्ड अध्यक्ष निरंजन चौधरी, मतलुपुर पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार, कांटी के पत्रकार रोहित कुमार, ब्रजेंद्र कुमार, औराई के फोरोज अख्तर, सीतेश कुमार, बोचहां के सुनील कुमार, चंद्रभूषण कुमार, गायघाट के संतोष मिश्र, दिवाकर कुमार, रामकिंकर मिश्रा, उमाकांत सिंह, मुरौल के अनिल कुमार, इम्तियाज अहमद, बंदरा के अनिल कुमार झा, राजेश कुमार, सूर्यमणि कुमार, कुंदन कुमार, गंधिर झा, चंदन कुमार, राकेश कुमार झा समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *