7 March को JAP करेगा राजभवन मार्च, कार्यकर्ताओं से किया भाग लेने का आह्वान

 7 March को JAP करेगा राजभवन मार्च, कार्यकर्ताओं से किया भाग लेने का आह्वान

7 March को JAP करेगा राजभवन मार्च, कार्यकर्ताओं से किया भाग लेने का आह्वान

पटना : जन अधिकार पार्टी के पार्टी कार्यालय में जाप के महिला परिषद की बैठक की गयी। बैठक में कार्यकर्ताओं से 07 मार्च को राजभवन मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित जाप महिला परिषद के बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रानी चौबे की। उन्होंने महिला परिषद के सभी सदस्यों को राजभवन मार्च को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में बैठक करने का निर्देश दिया।

रानी चौबे ने कहा कि बिहार में बालू माफिया और जमीन माफियाओं का राज है। बालू माफिया और जमीन माफियाओं ने प्रदेश आतंक मचा कर रखा है। गया और दरभंगा में महिलाओं पर हुए अत्याचार से महिलाओं में आक्रोश है। 7 मार्च को हजारों की संख्या में महिलाएं राजभवन मार्च में शामिल होंगीं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *