Bigg Boss Winner Tejasswi Prakash की है पहली म्यूजिक वीडियो, साथ हैं बिहार के Pranav Vatsa

 Bigg Boss Winner  Tejasswi Prakash  की है पहली म्यूजिक वीडियो, साथ हैं बिहार के Pranav Vatsa

Bigg Boss Winner Tejasswi Prakash की है पहली म्यूजिक वीडियो, साथ हैं बिहार के Pranav Vatsa

पहले गीतकार अब सिंगर व अभिनेता बने प्रणव वत्स,मेहनत अब रंग ला रही है

 
बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश की है पहली म्यूजिक वीडियो, साथ हैं बिहार के प्रणव वत्स
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं होता लेकिन बिहार के भागलपुर से मायानगरी आये प्रणव वत्स बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा और लगन से एक अलग पहचान बनाई है।  प्रणव हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक हिट गाने बतौर गीतकार दिए हैं। डीजे बाबू मेरा गाना बजा दे, बिरजू, और मैं आइटम सांग करने आयी हूँ उनमें से कुछ ऐसे ब्लॉकबस्टर गाने हैं जिसे भारत ही नहीं दुनिया भर में लोगों का प्यार मिला है। बॉलीवुड के कई नामचीन लोगो के साथ काम कर चुके प्रणव आज फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान में मोहताज नही हैं। अब प्रणव ने गायन और अभिनय की दुनिया में भी कदम रख दिया है। प्रणव का पहला वीडियो बॉलीवुड में इनदिनों चर्चा का विषय है। क्योंकि बिहारी बॉय प्रणव के साथ बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश नजर आ रही है,और बिग बॉस जितने के बाद तेजस्वी की ये पहली वीडियो है।
देश की अग्रणी म्यूजिक कंपनी ज़ी म्यूजिक पर प्रणव का लेटेस्ट वीडियो सांग “क्यों न आये ” लोगो को खूब पसंद भी आ रहा है। महज कुछ ही दिनों में इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। रिलीज़ से सिर्फ एक दिन पहले इसका फर्स्ट लुक इतना वायरल हुआ था कि ट्विटर पर एक लाख से ज़ादा  लोगो ने इसे शेयर किया। अब जब गाना सब के सामने है तो इसमें भी प्रणव की आवाज़ की काफी तारीफ़ हो रही है। प्रणव और तेजस्वी की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और इस गाने तो धड़ाधड़ शेयर व रिल्स बना रहे हैं।
गाने के हिट होने पर प्रणव काफी उत्साहित हैं और कहते हैं ये मौका मेरे लिए बेहद खास है,ये वो मौका है जब हम कह सकते हैं कि मेहनत कभी बेकार नही जाती, बिहार से मुम्बई आना और यहाँ संघर्ष करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन हमारी मिट्टी हमे मेहनत करना  सिखाती है जिसके बदौलत हम कही भी सफल हो सकते हैं। ये गाना मेरे बकेट लिस्ट का पहला पन्ना है,इसके बाद भी भविष्य की काफी बेहतर योजनाएं है जिस पर काम कर रहा हूँ।
तेजस्वी के अनुसार बिग बॉस जितने के बाद ये मेरा पहला म्यूजिक वीडियो है और ये गाना मेरे फेवरेट गानों में से एक है। इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी बेहतर प्रक्रिया मिल रही है जो मुझे उत्साहित करती है।
इस वीडियो सांग के म्यूजिक डायरेक्टर विवियन रिचर्ड हैं, जबकि प्रणव ने ही इसके गीत लिखे हैं। निर्माता अंशुल श्रीवास्तव हैं, सह निर्माता महादेवी मोशन पिक्चर है और निर्देशक सिद्धांत पिलानिया हैं। प्रणव इस गाने के बाद अपनी अगली म्यूजिक वीडियो की तैयारी में जुटे हैं जिसमें प्रणव के साथ मनारा चोपड़ा नजर आएंगी। साथ ही 22 मार्च से 4 नए गाने के वीडियो की शूटिंग प्रणव पुणे महाराष्ट्र में करने जा रहे हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *