रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में Vikrant – Monalisa की जोड़ी फिर करेगी धमाल

 रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में Vikrant – Monalisa की जोड़ी फिर करेगी धमाल

रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में Vikrant – Monalisa की जोड़ी फिर करेगी धमाल

रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में Vikrant – Monalisa की जोड़ी फिर करेगी धमाल

सामने होंगे टीवी और क्रिकेट जगत की दिग्गज जोड़ियाँ


फेमस रियलिटी शो नच बलिये Nach Baliye से देश भर में अपनी छाप छोड़ने वाली जोड़ी विक्रांत सिंह राजपूत Vikrant Singh Rajput और मोनालिसा Monalisa एक बार फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बार ये जोड़ी लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस Star Plus नये रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ Smart Jodi में अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं, जो 26 फरवरी से ऑन एयर हो रहा है. यह रियलिटी शो एक अनोखे फ़ॉर्मेट में है, जिसमें अभिनय, नृत्य, क्रिकेट, संगीत, कॉमेडी और कोरियोग्राफी जैसे विभिन्न क्षेत्रों की सेलिब्रिटी जोड़ियां एकसाथ नजर आ रही हैं, जिसमें विक्रांत और मोनालिसा को पार्टिसिपेट करने का मौका मिला है.

विक्रांत सिंह राजपूत Vikrant Singh Rajput ने इस शो को लेकर कहा कि यह शो अपने आप में अलग है. इस शो में 10 कपल्स शामिल हो रहे हैं, जिनमें आपको दिखाना होता है कि आप कैसे दुसरे ले अलग हैं. इसमें 83 वर्ल्ड कप के क्रिकेटर श्रीकांत जैसे सेलिब्रिटी अपनी वाइफ के साथ शामिल हो रहे हैं. आपको बता दें कि विक्रांत इन दिनों जीटीवी के शो ‘अगर तुम ना होते’ में भी नजर आ रहे हैं. साथ ही कई भोजपुरी और अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इसी बीच जब स्टार प्लस की ओर से उन्हें इस अनोखे शो में मौका मिला, तो इससे भी स्वीकार किया. जानकारों का मानना है कि विक्रांत और मोनालिसा की जोड़ी बेहद प्रतिस्पर्धी है. यह शो के लिए बेहद ख़ास होने वाला है, क्यूंकि दोनों ने जिस तरह नच बलिये में लोगों का दिल जीत लिया था. यहाँ उससे ज्यादा की उम्मीद भी है.

आपको बता दें कि ‘स्मार्ट जोड़ी’ नामक इस Reality show में कुल 10 चर्चित जोड़ियां दर्शकों का उत्साह बढ़ाने की अग्निपरीक्षा में उतर रही है. विक्रांत – मोनालिसा के अलावा इस शो में हिंदी सिनेमा जगत की जानी मानी अदाकारा भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी, मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जैन और विक्की जैन, ‘गुम है किसीके प्यार में’ शो के लीड नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा भट्ट, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ओपनिंग बैट्समैन रह चुके क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत और उनकी पत्नी विद्या श्रीकांत, टीवी के जाने माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी बिजलानी, कॉमेडियन बलराज और उनकी पत्नी दीप्ति तुली, राहुल महाजन और उनकी पत्नी नताल्या महाजन, गायक अंकित तिवारी और उनकी पत्नी पल्लवी शुक्ला तिवारी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी ऋतु राठी तनेजा भी नजर आ रहे हैं.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *