Madhubani Station पर खड़ी Swatantra Senani Express में लगी आग

 Madhubani Station पर खड़ी Swatantra Senani Express में लगी आग

Madhubani Station पर खड़ी Swatantra Senani Express में लगी आग

Madhubani Station पर खड़ी Swatantra Senani Express में लगी आग

धू-धू कर जलीं तीन बोगियां, अग्निशमन वाहन ने आग पर पाया काबू

मधुबनी : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगी में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर से स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। ट्रेन मधुबनी रेलवे स्टेशन पर रैक में खड़ी थी। सुबह अचानक बोगी में आग लग जाने से रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। रेलवे पुलिस ने तुरंत आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी स्टेशन पहुँच कर ट्रेन में लगी आग को बुझाने में लग गई।

आग इतनी तेज थी कि जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुँची तब तक कई बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन की 3 से 4 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, ट्रेन में आग लगने की सूचना सदर SDM को भी दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत ही वह रेलवे स्टेशन पहुँच कर जायजा लिया। ट्रेन में आग लगने का कारण क्या है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.पूर्व मध्य रेलवे के CPRO ने बताया कि मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *