Valentine Day पर रिलीज गाना Mohabbat Tamasha Nahin खूब बटोर रही सुर्खियां
Valentine Day पर रिलीज गाना Mohabbat Tamasha Nahin खूब बटोर रही सुर्खियां
CM Music India सीएम म्यूजिक इंडिया व Singh Film Movie Makers सिंह फिल्म मूवी मेकर्स के संयुक्त बैनर तले बनी ‘ये मोहब्बत तमाशा नही’ दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। यह गाना लगातार लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रही है। प्यार के खूबसूरत महीने में इस गाने को 14 फरवरी यानी Valentine Day के दिन रिलीज किया गया था, जो उसी दिन से लगातार वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ‘मोहब्बत तमाशा नही’ गीत को अपने स्वर से सजाया है नीलम नारायण ने. गीतकार है डॉ जमील शाद. वहीं संगीत से सजाया है संगीतकार गुणवंत सेन ने, संगीत प्रोग्रामिंग मदन दुबे ने किया है। रिकार्डिस्ट नीरज यादव, मिक्सिंग- आनंद दबरे। निर्माता अमित कुमार और निर्देशक राजेश पांडेय हजन। सिनेमेटोग्राफी पुष्पराज गुंजन जबकि नृत्य निर्देशके है इरफान अजीज।संकलन (एडिटिंग) अमित आनंद ने किया है। मुख्य कलाकारों मे नीलम नारायण, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रीति पटेल, मीनू चौधरी, एवं हीना खान के अलावा और कई कलाकार शामिल है। इस एल्बम के सह निर्माता रामहर्ष यादव जी है।