नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत पर लोगों ने काटा बवाल, बताया दहेज लोभियों ने की हत्या

 नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत पर लोगों ने काटा बवाल, बताया दहेज लोभियों ने की हत्या

नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत पर लोगों ने काटा बवाल, बताया दहेज लोभियों ने की हत्या

नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत पर लोगों ने काटा बवाल, बताया दहेज लोभियों ने की हत्या


Muzaffarpur : पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरदयाल पंचायत के पियर गांव में नवविवाहिता सुमन कुमारी की संदेहास्पद स्तिथि में मौत हो गयी। घटना बीते गुरुवार देर रात की है। स्थानीय लोगों के अनुसार पेशे से राजमिस्त्री का काम करनेवाले सुधीर पंडित की पत्नी सुमन कुमारी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। मौत की सूचना पर शुक्रवार को मृतिका के मायके समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना के घोघराहा से पहुँचे परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर पियर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इस दौरान मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुटी रही।

मृतिका सुमन कुमारी के भाई राम सुबोध पंडित और रामबाबू पंडित ने मृतिका के पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 29 दिसंबर को सुधीर पंडित उसके बहन को घर से भगाकर ले आया। हमलोग खोजबीन करते यहाँ पहुँचे, लेकिन वो मेरी बहन को वापस करने से मना कर दिया और 30 दिसंबर को कोर्ट में जाकर शादी कर ली। उसके कुछ दिन बाद सुधीर फोन कर बोला कि आपकी बहन विकलांग है। पांच लाख रुपये दहेज में दीजिए नही तो आपके बहन को नही रखेंगे और आज मेरे बहन की इसने हत्या कर दी।

इधर, मृतका के ननद कंचन देवी ने बताया कि सुमन मेरे भाई से प्रेम करती थी और खुद मेरे घर आई थी। भाई पर शादी का दवाब बनाई थी। शादी के कुछ दिन बाद बीमार हो गई। जिसका दिल्ली से इलाज चल रहा था। बीते गुरुवार देर बीमारी से सामान्य मौत हो गई। अब मेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाकर उसे फंसाया जा रहा है।

मामले में पियर थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। मृतिका के भाई राम सुबोध पंडित ने इस संदर्भ में एक लिखित आवेदन दिया है। जिसमें दहेज में पांच लाख रुपये नही देने पर बहन की हत्या को लेकर पति सुधीर पंडित और ससुर भूखलु पंडित को आरोपित किया है। मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *