मंत्री Mukesh Sahni ने कर्पूरी संकल्प अभियान के तहत मांगा अतिपिछड़ा समाज के लिए 18% से बढ़ाकर 33% आरक्षण

 मंत्री Mukesh Sahni ने कर्पूरी संकल्प अभियान के तहत मांगा अतिपिछड़ा समाज के लिए 18% से बढ़ाकर 33% आरक्षण

मंत्री Mukesh Sahni ने कर्पूरी संकल्प अभियान के तहत मांगा अतिपिछड़ा समाज के लिए 18% से बढ़ाकर 33% आरक्षण

मंत्री Mukesh Sahni ने कर्पूरी संकल्प अभियान के तहत मांगा अतिपिछड़ा समाज के लिए 18% से बढ़ाकर 33% आरक्षण

अतिपिछड़ा का आबादी के अनुरूप आरक्षण 15% बढ़ाया जाए : मुकेश सहनी

पटना : पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री सह VIP पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के 6, स्ट्रैंड रोड आवास पर स्थित जुब्बा सहनी सभागार’ में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई और कर्पूरी संकल्प महाभियान की शुरुआत की गयी। इसके तहत अतिपिछड़ा समाज का आरक्षण 18% से बढ़ाकर 33% करने की माँग है। इस माँग के समर्थन में 50 लाख समर्थन पत्र का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर मंत्री ने अतिपिछड़ा समाज के लिए एक खुला पत्र भी लिखा है। खुला पत्र में उन्होंने लिखा है कि “बिहार राज्य सामाजिक न्याय के मामले में देश में अग्रणी रहा है। जननायक कर्पूरी ठाकुर ने वर्ष 1978 में ही पिछड़ी एवं अतिपिछड़ी के हित में आरक्षण लागू किया। उसके बाद कई जातियों को समय समय पर BC 1 अर्थात् अतिपिछड़ा वर्ग में जोड़ा गया, लेकिन अतिपिछड़ा का आरक्षण कोटा नहीं बढ़ाया गया। इससे पुराने अतिपिछड़ी जातियों को नुकसान हुआ। उदाहरण के तौर पर 64 वी एवं 65 वी BPSC में अतिपिछड़ा कोटा के 50% से अधिक सफल विद्यार्थी बाद में जोड़े गए जातियों से है, और आधे से कम पुराने अतिपिछड़ी जातियों से हैं। इसी तरह, चाहे शिक्षा, नौकरी या फिर राजनीति हो, सभी जगह पुरानी अतिपिछड़ी जातियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

बिहार में अतिपिछड़ा समाज की जनसंख्या 35% से अधिक है, लेकिन आरक्षण सिर्फ 18% ही मिलता है। हमारी मांग है कि जितनी संख्या है हमारी चाहिए उतनी ही हिस्सेदारी के तर्ज पर अतिपिछड़ा समाज के 18% आरक्षण की और 15% बढ़ाकर 33% करना चाहिए। साथ ही समाज के हर वर्ग तक लाभ सुनिश्चित करने के लिए 33% आरक्षण में भी अंदरूनी बँटवारा करना आज की समय की माँग है। बिहार सरकार को तमिलनाडु एवं छत्तीसगढ़ में लागू 69% आरक्षण के तर्ज पर बिहार में आरक्षण बढ़ाना चाहिए। अतिपिछड़ा का 33% आरक्षण हमारा वाजिब हक है। अतिपिछड़ा समाज के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के बिना बिहार के सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।

एक अतिपिछडा का बेटा होने के वजह से मैं दर्द समझता हूँ। मैं और मेरी पार्टी अतिपिछड़ा के हक एवं अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनैतिक तौर पर मेरी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव एवं 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 33% से अधिक उम्मीदवार अतिपिछड़ा समाज से दिया है और आगे भी हर चुनाव में देगी मेरी पार्टी का मुख्य उद्देश्य निषाद समाज को SC/ST का आरक्षण दिलाना, अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को 18% से बढ़ाकर 33% करना, सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना कराना एवं बिहार का सम्पूर्ण विकास करना है।

राज्य के सभी अतिपिछड़े भाइयों एवं बहनों से मेरा आह्वान है की अपने अधिकार के इस लड़ाई में ज़रूर सम्मलित हो। यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं है, यह लड़ाई आपकी है, हर एक अतिपिछड़ा की है। मुझे पूरा भरोसा है की अपने वाजिब एवं अधिकार के इस लड़ाई में हम सब जरूर सफल होंगे।”

कर्पूरी संकल्प महाअभियान के तहत 5 अधिकार रथ को मुकेश सहनी जी के द्वारा रवाना किया गया, यह रथ बिहार के गाँव गाँव में पहुँचकर अतिपिछड़ा वर्ग में जागरूकता लाने एवं आरक्षण बढ़ाने के लिए समर्थन पत्र लेने का काम करेगा। महाअभियान के बारे में बताते हुए मुकेश सहनी ने कहा अधिकार रथ के अलावा पार्टी कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर समर्थन पत्र एकत्रित करेंगे, साथ ही डिजिटल एवं 7071982982 पर मिस कॉल के माध्यम से भी जनता अभियान को समर्थन दे पाएगी। मौके पर राज किशोर प्रसाद ठाकुर, पिंटू चंद्रवंशी, मो. नसीम अहमद अंसारी, बालगोविंद बिंद, पप्पू चौहान एवं राज्य भर से आए सैकड़ी अतिपिछड़ा समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *