MLC Election : RJD ने Congress को दरकिनार कर किया अपने उम्मीदवारों की घोषणा
MLC Election : RJD ने Congress को दरकिनार कर किया अपने उम्मीदवारों की घोषणा
Patna : बिहार में महागठबंधन तालमेल भगवान भरोसे है, जो आज बिहार विधान परिषद की 24 सीटों राष्ट्रीय जनता दल द्वारा उम्मीदवार घोषित करने के बाद पुख्ता हो गया है। इस चुनाव में कांग्रेस और राजद के बीच समझौता नहीं हो सका। लिहाजा कांग्रेस अलग होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
इधर, चुनाव को लेकर आज राजद व वामदल की तरफ से उम्मीदवारो के नाम का ऐलान किया गया। आज जिन 21 सीटों की सूची राजद ने जारी की, उनमें राजद के कैंडिडेट 20 हैं और सीपीआई के खाते में एक सीट आई है।
कांग्रेस के बिना महागठबंधन की सूची इस प्रकार है:
पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से बीरन यादव, रोहतास-कैमूर से श्री कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांशु रंजन पांडे, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से बबलू देव, पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खीरहर, मुंगेर-जमुई-लखीसराय से अजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं कटिहार से कुंदन सिंह, सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव, भागलपुर सीट सीपीआई को दिया गया है। वहां से संजय यादव उम्मीदवार होंगे।