Bihar : अब थानों के खुलेंगे बैंक अकाउंट, छोटे-मोटे खर्च के लिए आत्मनिर्भर बनेगा थाना
Bihar : अब थानों के खुलेंगे बैंक अकाउंट, छोटे-मोटे खर्च के लिए आत्मनिर्भर बनेगा थाना
पटना : थानों को सक्षम और छोटे-मोटे खर्च के लिए आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय ने एक विशेष पहल की है. इसके तहत सभी थानों का एक खाता खोला जाएगा। थानों में होने वाले सामान्य खर्च के लिए बिहार के सभी थानों को तीन श्रेणियों में बांटकर राशि आवंटित करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें सालाना खर्चों के लिए एक खाता पैरेंट्स चाइल्ड अकाउंट के तर्ज पर काम करेगा. जिसकी मॉनिटरिंग बिहार पुलिस मुख्यालय से होगी.
थानों को तीन श्रेणियों A, B और C में बांटा गया है. A श्रेणी वाले थानों को 1 लाख, B श्रेणी वाले को 60 हजार, जबकि C श्रेणी यानी छोटे थानों को 40 हजार रुपए सालाना प्रदान किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इसके तहत सभी थानों में निर्धारित राशि की एक चौथाई राशि हमेशा उनके खाते में मौजूद रहेगी. राशि जैसे ही खत्म होगी तुरंत करंट अकाउंट में उतनी राशि ट्रांसफर हो जाएगी।
अब थाने के बैंक अकाउंट से तुरंत पैसे निकाले जा सकेंगे. पहले थानों को पैसे निकासी के लिए बड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. यह राशि छोटी-मोटी जरूरतों के साथ-साथ इमरजेंसी फंड के तौर पर भी काम करेगी. इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि कैदियों को ले जाने और लाने वाले खर्च के साथ-साथ स्टेशनरी, ट्यूबलाइट और थानों में छोटे मोटे खर्चे इन पैसों से किए जाएं. इससे थानों की आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।