पावर स्टार पवन सिंह ने फिर खींची लकीर, गाना लॉलीपॉप लागेलु अब पहुंचा चीन
पावर स्टार पवन सिंह ने फिर खींची लकीर, गाना लॉलीपॉप लागेलु अब पहुंचा चीन
पावर स्टार पवन सिंह का गाना लॉलीपॉप लागेलु पहले ही इंटरनेशनल हो चुका है, लेकिन अब यह गाना ड्रेगन देश चीन भी पहुंच गया। यानी मंदारिन बोलने वाले लोगों के जुबान पर भी पवन का गाना लॉलीपॉप लागेलु खूब चढ़ा और चीन के लोगों को यह गाना खूब पसंद भी आया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है, जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान पवन के गाने लॉलीपॉप लागेलु पर चीनी झूमते नज़र आये और ये भी कहते नज़र आये कि उन्हें गाने की लिरिक्स समझ आ रही है।
पवन का यह गाना साल 2008 में रिलीज किया गया था, जिसके बाद इसने एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर दिए। पवन सिंह आज इंडस्ट्री के इकलौते कलाकार हैं, जिनके गाने को इंटरनेशनल फेम मिला है। लॉलीपॉप लागेलु आज दुनिया भर में लोगों के बीच पॉपुलर है। चाहे वो अफ्रीका हो, लंदन हो, अमेरिका हो या अब चीन। हर जगह लोगों को पवन का यह गाना झूमने को मजबूर कर देता है। वहीं, पवन का गाना लॉलीपॉप लागेलु पर आज भी लोग जमकर डांस करते हैं। इस गाने से पवन सिंह रातो रात स्टार बन गए थे।
अपने गाने को मिल रही सफलता के बाद पवन सिंह भी गदगद हैं, जो फिलहाल लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। पवन सिंह ने चीन के लोगों को भी शुक्रिया कहा है और कहा है कि कलाकार के लिए सीमाएं नहीं होती। कलाकार की कला पसंद आना उसके सबसे बड़ी सफलता होती है। जब गाना लॉलीपॉप लागेलु रिलीज हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन यह गाना ग्लोबल हो जाएगा। मेरे गाने को आज ग्लोबल पहचान मिला, इससे भोजपुरी इंडस्ट्री और भोजपुरी समाज का भी मान बढ़ा है, जिसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।