बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं, बाज़ार समिति की घटना की हो उच्च स्तरीय जाँच : पप्पू यादव
बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं, बाज़ार समिति की घटना की हो उच्च स्तरीय जाँच : पप्पू यादव
पटना : जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज पटना के बाजार समिति स्थित आर के कॉलोनी गए, जहां गुरुवार को 12 वर्षीय बच्ची सलोनी एवं 10 वर्षीय बच्ची शालू को छत से फेंक दिया गया था। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई थी और एक अस्पताल में इलाजरत है। पप्पू यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात कर तत्काल इलाजरत बच्ची के परिवार को 20000 रुपया की आर्थिक सहायता देते हुए कहा कि पार्टी बच्ची के इलाज का पूरा खर्च देगी. जाप के स्वास्थ्य सचिव मुन्ना लगातार पीएमसीएच में बच्ची के परिजनों के साथ बेहतर इलाज के लिए बने हुए हैं।
जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज बिहार में बिटिया सुरक्षित नहीं हैं. बाजार समिति की घटना की एसआईटी के द्वारा उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि इस हृदय विदारक घटका की सच्चाई सामने आ सके।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में गर्ल्स हॉस्टल के संचालन का कोई मानक सरकार ने तय नहीं किया हैं. प्रशासन के पास गर्ल्स हॉस्टल संचालन करने वाले किसी भी व्यक्ति कोई जानकारी नहीं हैं. पटना में ड्रग्स और स्मैक प्रशासन की संरक्षण में बिकता है. पुलिस सिर्फ वसूली में लगी रहती हैं. अभी हमने उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। हम इस परिवार के साथ हैं। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।