Saharsa : नगर परिषद की लापरवाही, युवाओं ने उठाई जिम्मेवारी

Saharsa : नगर परिषद की लापरवाही, युवाओं ने उठाई जिम्मेवारी
Saharsa : नगर परिषद की लापरवाही, युवाओं ने उठाई जिम्मेवारी
वार्ड में नहीं किया जा रहा है ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
सहरसा : जिला प्रशासन के निर्देश के बाबजूद नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वार्डों में प्रत्येक दिन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना है. लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश को ताख पर रखकर नगर परिषद के द्वारा वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नही किया जा रहा है। वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होते देख अब युवाओं ने इसमे अपनी भागीदारी दिखाई है। समाजसेवी आशीष रंजन के नेतृत्व में युवाओं ने ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का जिम्मा उठाया है।
समाजसेवी आशीष रंजन संक्रमण से बचाव को लेकर खुद भी वार्ड नंबर 19 के गली- गली में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे है। आशीष ने बताया कि वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर कई बार अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस कारण मजबूरन इस कार्य का जिम्मा उठाना पड़ा। छिड़काव नहीं होने से संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए वार्ड के हर एक गली मोहल्ले में छिड़काव की जा रही है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा ।