Private School के Hostel में छात्र की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

 Private School के Hostel में छात्र की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

Private School के Hostel में छात्र की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

Private School के Hostel में छात्र की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल (Sunrise Public School) के Hostel में रह रहे छठी क्लास के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक छात्र 15 वर्षीय बृजेश कुमार मधेपुरा जिले के घेलाढ़ का रहने वाला है. पिछले 2 सालों से हटिया गाछी स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल (Sunrise Public School) के हॉस्टल में रहकर छठी क्लास की पढ़ाई कर रहा था।

स्कूल के संचालक अभिषेक कुमार की माने तो चोट लगने की वजह से छात्र की मौत हुई है. वहीं परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र को चोट लगने की सूचना हम लोगों को नहीं दी गई थी. छात्र की मौत के बाद हम लोगों को इसकी जानकारी दी गई। फिलहाल मृतक के परिजन पुलिस से घटना की जांच कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन सवाल यह है कि सरकार के कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सभी स्कूल, कॉलेज व शिक्षण-संस्थान फिलहाल 6 फरवरी तक बंद है. इसके बावजूद स्कूल संचालक हॉस्टल में बच्चे को रखकर पठन-पाठन करवा रहे हैं। जो पूर्णतः लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *