PMC Bank घोटाले का मुख्य आरोपी Daljit Singh रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार

 PMC Bank घोटाले का मुख्य आरोपी Daljit Singh रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार

PMC Bank घोटाले का मुख्य आरोपी Daljit Singh रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार

PMC Bank घोटाले का मुख्य आरोपी Daljit Singh रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार

बिहार : पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक Punjab & Maharashtra Co-operative Bank (PMC) घोटाले का मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बुधवार की रात रक्सौल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। दलजीत सिंह पूरे परिवार के साथ नेपाल के रास्ते कनाडा भागने के फिराक में था. बता दें कि 2019 में PMC Bank में 4 हजार 355 करोड़ का बैंक घोटाला हुआ था, जिसके मुख्य आरोपी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल थे. घोटाले की जांच महाराष्ट्र इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग (EOW) कर रही थी।

मामले में EOW लगातार मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल की तलाश कर रही थी. दलजीत सिंह लगातार जांच एजेंसी को चकमा देकर फरार हो रहा था. नीरव मोदी एवं विजय माल्या की तरह दलजीत सिंह भी देश छोड़कर भगाने की फिराक में था. महाराष्ट्र से वह रक्सौल बॉर्डर तक बड़ी आसानी से पहुंच गया, लेकिन नेपाल में घुसने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया. गिरफ्तारी की सूचना महाराष्ट्र पुलिस को दे दी गयी है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *