Bihar : मिलिए इस महिला मुखिया से, जो शराब की सूचना देने वालों को देगी 5100 रुपये इनाम
Bihar : मिलिए इस महिला मुखिया से, जो शराब की सूचना देने वालों को देगी 5100 रुपये इनाम
बिहार : एक ओर जहां बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब से लगातार लोगों की मौत हो रही है और अब इसके लिए राज्य सरकार ने शिक्षकों को लगाने का फैसला किया है। वहीं, अब सहरसा जिले के महिषी प्रखंड की एक नवनिर्वाचित मुखिया ने शराब बंदी को सफल बनाने के लिए एक अनोखा फैसला किया है। उनके इस फैसले की सराहना अब राज्यभर में हो रही है।
हम बात कर रहे हैं सहरसा जिला में महिषी प्रखंड अन्तर्गत वीरगांव पंचायत की मुखिया अर्चना आंनद की, जिन्होंने अनोखा पहल करते हुए शराब बेचने या सेवन करने वाले की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है।
मुखिया अर्चना आनंद ने शराब बेचने वाले और पीने वाले की गुप्त सूचना देने वाले व्यक्ति को 51 सौ रुपया इनाम देने की पहल की है। इसको लेकर मुखिया ने कहा कि 25 जनवरी को एक महिला फरियादी रोते हुए उनके पास पहुंचती हैं और बताती है कि मेरे पति मुझको शराब पीकर बहुत पीटे हैं। मुखिया ने बताया कि जब अपने उपर कुछ ऐसा होता है तो ही ऐसे दर्द को महसूस किया जा सकता है। मुखिया ने बताया कि इसके बाद ही 26 जनवरी को ये फैसला लिया कि शराब पीने की लत को हर हाल रोकेंगे।
वीरगांव की मुखिया ने बताया कि हमने ये घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति शराब पीने वाले या बेचने वालों की सूचना देगा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और 5100 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी फैसले की तारीफ करते हुए मुखिया अर्चना आंनद कहती हैं कि इसे धरातल पर मजबूती से लागू कराने का प्रयास है। अर्चना आंनद का दावा है कि उनके इस घोषणा के बाद पंचायत में अब इसका असर दिख रहा है। आठ दिनों के अंदर ही पंचायत में काफी बदलाव आया है। गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। सरकार ने शराब कारोबारियों और इसका सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती बढ़ाई है।