Lakhisarai : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढ़ेर
Lakhisarai : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढ़ेर
लखीसराय : खबर लखीसराय से है जहां सुरक्षा बलों और नक्सिलों के बीच मुठभेड़ हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। उनके पास से अत्याधूनिक हथियार भी बरामद हुई है। लखीसराय SP Sushil Kumar खुद ऑपरेशन हैंडल कर रहे थे। पुलिस-नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ लखीसराय के घोघीकोरासी इलाके में हुई है। एएसपी ऑपरेशन मोतीलाल ने पुष्टि की है। हथियार के अलावे कई अन्य सामग्री भी बरामद की गयी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के केवरिया कोल में नक्सली इकट्ठा हुए है। सूचना के बाद बुधवार की अहले सुबह पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में एसएसबी(SSB), एसटीएफ(STF) व जिला पुलिस बल के पदाधिकारी व जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान केवरिया कोल के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से जवाबी कारवाई में 3 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है वहीं पुलिस को नक्सलियों के पास से एक एसएलआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया की पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। सूचना का सत्यापन करने के बाद नक्सलियों के खिलाफ एसएसबी(SSB), एसटीएफ(STF) व जिला पुलिस बल के जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया. जिस दौरान केवरिया कोल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारा गया है। प्रथम दृष्टया में मारे गए नक्सली की पहचान लखीसराय जिला के ही चोरमारा व हदहदिया निवासी वीरेंद्र कोड़ा व जगदीश कोड़ा के रूप में की गयी है. वहीं कुछ अन्य नक्सलियों के भी हताहत होने की सूचना मिल रही है, जिसकी खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मारे गये नक्सलियों के पास से दो एसएलआर व कारतूस भी बरामद किये गये हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा का बाहरी दस्ता केवरिया कोल इलाके में नक्सलियों के साथ बैठक कर रहा था. जिसकी सूचना के उपरांत पुलिस के द्वारा ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें दो नक्सलियों को पुलिस बल ने मार गिराया है. वहीं एक अन्य नक्सली के भी मारे जाने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस को उसका शव अभी तक बरामद नही हुआ है. जबकि मारे गये दो नक्सलियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।