Saharsa Premier League को लेकर हुई बैठक, 26 फरवरी से 8 मार्च तक होगा आयोजन

 Saharsa Premier League को लेकर हुई बैठक, 26 फरवरी से 8 मार्च तक होगा आयोजन

Saharsa Premier League को लेकर हुई बैठक, 26 फरवरी से 8 मार्च तक होगा आयोजन

Saharsa Premier League को लेकर हुई बैठक, 26 फरवरी से 8 मार्च तक होगा आयोजन

सहरसा : शहर के एमएलटी कॉलेज (MLT College) मैदान में सहरसा प्रीमियर लीग (Tennis Ball Cricket Tournament) के निहित खेल चंद्रशेखर अधिकारी के संरक्षण में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 26 फरवरी से 8 मार्च तक Saharsa Premier League आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि खेल ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां सामाजिक समरसता को पिरो कर उसे मजबूत किया जा सकता है।

मौके पर टूर्नामेंट से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर लोगों ने अपनी राय रखी। वहीं सभी खिलाड़ी Premier League की तैयारी को लेकर मैदान की साफ सफाई एवं पिच को तैयार करने में जुट गए। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले भर के खिलाड़ी भाग लेंगे। मौके पर रौशन सिंह धोनी, राजकिशोर झा, विप्लव रंजन, अमरज्योती जायसवाल, अतुल पराशर, रतन दुबे, नन्हे सिंह, आकाश सिंह, राज सिंह, भास्कर राजपूत, शिवम राजपूत, सौरव राज समेत दर्जनों युवा खिलाड़ी मौजूद थे ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *