सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा है उपयोग, ग्रामीणों ने लगाया आरोप
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा है उपयोग, ग्रामीणों ने लगाया आरोप
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत बन रही है सड़क
सहरसा : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़क के निर्माण में स्थानीय लोगों ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिले के सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
लोगों का आरोप है कि इस मामले में ना तो संवेदक कुछ कह रहे हैं और ना ही इंजीनियर द्वारा सड़क निर्माण कार्य का जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि सड़क जिस तरह बनाई जा रही है.महीने दो महीने में ही टूट जाएगी। लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क अभी से ही झड़ना शुरू हो चुका है। सड़क निर्माण में सिर्फ गिट्टी दी जा रही है ना तो बालू का पता है और ना ही ठीक ढंग से सीमेंट दिया जा रहा है। जिससे साफ साबित होता है कि घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण किया जा रहा है और खुलेआम धांधली की जा रही है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार सड़क निर्माण में खुलेआम धांधली कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है।