Patna City : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दागी चार गोलियां

 Patna City : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दागी चार गोलियां

Patna City : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दागी चार गोलियां

Patna City : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दागी चार गोलियां

पटना : पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों द्वारा एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला पटना सिटी के कौवाकोल का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को एक के बाद एक कर चार गोलियां मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। घायल युवक की पहचान चौक थानाक्षेत्र के कौवाकोल निवासी रंजीत चौधरी के रूप में की गई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताया जाता है कि रंजीत चौधरी अपने घर से थोड़ी दूर पर मॉर्निंग वॉक कर रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले को लेकर चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि घायल रंजीत चौधरी पूर्व में हुए शंकर पटेल हत्याकांड मामले में नामजद अभयुक्त था और वह जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है.आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *