जनता को Budget 2022 से कोई राहत नहीं, नौकरी की घोषणा भी छलवा : पप्पू

 जनता को Budget 2022 से कोई राहत नहीं, नौकरी की घोषणा भी छलवा : पप्पू

जनता को Budget 2022 से कोई राहत नहीं, नौकरी की घोषणा भी छलवा : पप्पू

जनता को Budget 2022 से कोई राहत नहीं, नौकरी की घोषणा भी छलवा : पप्पू

पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने देश के बजट को चुनावों से प्रेरित बताया और कहा कि बेरोजगारी और महंगाई से कुचले जा रहे आम लोगों के लिए बजट शून्य है. नौकरी के नाम पर एक बार फिर से सरकार की घोषणा छलावा ही साबित होने वाली है. क्यूंकि जिस सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा देश की जनता से किया था. उसे नौकरी देना तो दूर, नौकरी की सम्भावना को भी सरकार खत्म करने में लगी है|

राजेश पप्पू ने कहा कि गरीब, नौकरीपेशा , मध्यम वर्ग और किसान की जेब ख़ाली करने वाला यह बजट है. आज बेतहाशा महंगाई में भी टैक्स स्लेब में राहत नहीं मिलने से आम जनता की परेशानी कम नहीं होने वाली है. सरकार ने महंगाई जैसे मुद्दे को छूना भी इस बजट में जरुरी नहीं समझा. युवाओं की आशा इस बजट से टूटी है. उच्च शिक्षा का बजट भी कम कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है, मोदीनॉमिक्स ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया है. देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है|

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *