7 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री का ऐलान

 7 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री का ऐलान

7 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री का ऐलान

7 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री का ऐलान

पटना : बिहार में धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम हो रहें है. कोरोना में कमी होने के बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने 7 फरवरी से राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों के दोबारा खुलने की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से शिक्षा विभाग सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने को तैयार है. इसके तहत सात फरवरी से प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंड्री (Higher Secondry) और कॉलेज (College) खुल जाएंगे. शिक्षक और बच्चे शत प्रतिशत उपस्थित हो सकेंगे.

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन क्लास (Offline Class) की व्यवस्था फिर से बहाल होगी. इस संबंध में CMG की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में केस बढ़ने के बाद बिहार के सभी शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया गया था. इसके बाद से स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई करवाई जा रही थी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *