फर्जी Income Tax Officer बन लगाया लाखों का चूना
फर्जी Income Tax Officer बन लगाया लाखों का चूना
लखीसराय : आपने अक्षय कुमार की Special 26 तो जरूर देखी होगी. तो आपको जरूर याद होगा कि फिल्म में CBI की नकली टीम बनाकर कैसे व्यापारियों के घर रेड डाली जाती है और कैसे कैश और गहने नकली CBI फरार हो जाती है। कुछ ऐसा ही वाकिया बिहार के लखीसराय में घटी है। जहाँ जिले के एक बालू व्यवसायी के घर फर्जी Income Tax Officer बन कुछ लोग आ धमके और चंद मिनटों में ही 25 लाख कैश व 10 लाख के गहने-जेवर लेकर चंपत हो गए। सोमवार को दिनदहाड़े शहर के न्यू कोर्ट एरिया मोहल्ले में Income Tax Officer बनकर आए कुछ शातिरों ने बालू व्यवसायी संजय सिंह को 35 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित को जब सच्चाई का पता चला तो आनन-फानन में केस दर्ज करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग ढाई बजे फर्जी Income Tax Officer बनकर आए पांच पुरुष व दो महिलाओं ने बालू व्यवसायी संजय सिंह के आवास पर दबिश दी। उनकी पत्नी एवं तीन बच्चों को अपने कब्जे में लेते हुए उनका मोबाइल जप्त कर लिया। इसके बाद शातिरों ने Income Tax की रेड बताते हुए घर में रखे 25 लाख रुपए नकद और 10 लाख के जेवरात जप्त कर लिया। इस दौरान घर से किसी सदस्य ने व्यवसायी संजय को कॉल कर इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही वो आनन-फानन घर पहुंचे। शातिरों ने खुद को Income Tax Officer बताते हुए चालक के साथ अपने वाहन में बैठा लिया।कुछ देर बाद बदमाशों ने व्यवसायी को घर के अंदर करके मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया और वाहन लेकर फरार हो गये।
लखीसराय से अजय कुमार विजय की रिपोर्ट…