जुब्बा साहनी के शहादत दिवस पर झारखण्ड में लांच होगी VIP पार्टी:
जुब्बा साहनी के शहादत दिवस पर झारखण्ड में लांच होगी VIP पार्टी
पटना: VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने अपने सरकारी आवास के जुब्बा सहनी सभागार में रविवार को झारखण्ड के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 11 मार्च 2022 को झारखण्ड विकासशील इंसान पार्टी के लांचिंग और पार्टी के विस्तार पर परिचर्चा की। मंत्री ने कहा की हमारा संगठन निषाद विकास संघ पूर्व से ही झारखण्ड राज्य में समाज के हक और अधिकार के लिए काम कर रहा है, अब पार्टी पूरे मजबूती के साथ झारखण्ड में समाज की आवाज को सशक्त करेगा। हमें पूरा भरोसा है कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर झारखण्ड से आये हुए हमारे साथीगण एकजुट होकर चुनाव की तैयारी करेगें। यही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। झारखण्ड में किसी भी चुनाव में निषाद समाज को एक भी टिकट का प्रतिनिधित्व करने अवसर नहीं दिया जाता है और इस कारण समाज की स्थिति बदतर है।
11 मार्च 2022 को जुब्बा साहनी शहादत दिवस के अवसर पर मजबूती से झारखण्ड के हर घर तक वीआईपी पार्टी के आगमन की खबर पहुंच जाये। मैं निषाद का बेटा हूँ संघर्ष करना जानता हूँ संघर्ष करते-करते ही आज इस जगह पर पहुंचा हूँ। लोगों को लगता है कि निषाद वोट बैंक उनका जागीर है इसलिए हमारे समाज को दरकिनार किया जाता है। झारखण्ड राज्य में हमारा समाज उपेक्षित है और समाज को एकजुट कर मजबूती के साथ खड़े होने की जरूरत है, जिससे कि हमारा हक और अधिकारों की आवाज बुलंद हो सके। मौके पर चन्दन सहनी, प्रभारी झारखण्ड, प्रो0 राजकुमार सहनी, श्री चरण केवट (रामगढ़) श्री प्रेमलाल चौधरी (पलामू) डॉ० कुलदीप चौधरी (गढ़वा) श्री मेजर ब्रदी सहनी (राँची) श्री अरूण कुमार चौधरी, श्री किशोर निषाद, श्री जगदीश केवट, श्री विरेन्द्र कुमार निषाद, श्री भोला सहनी, श्री अजय कुमार निषाद (धनवाद), श्री राजेश केवट ( गुमला), श्री मनदीप ( गढ़वा), श्री विवेक सहनी, डॉ) कुलदेव चौधरी, श्री मोतीलाल सरकार (साहेबगंज), श्री प्रदीप कुमार सिंह, श्री अभिषेक निषाद, श्री प्रहलाद चौधारी, श्री ध्रुव महतो, श्री त्रिभुवन सहनी, श्री पप्पू केवट (दुमका) श्री रितीश (धनवाद) तथा झारखण्ड के विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।