अरविंद अकेला कल्लू ने श्वेता महारा संग विदेशी धरती पर किया रोमांस, वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश

अरविंद अकेला कल्लू ने श्वेता महारा संग विदेशी धरती पर किया रोमांस, वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश
अरविंद अकेला कल्लू ने श्वेता महारा संग विदेशी धरती पर किया रोमांस, वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश
भोजपुरी सिनेमा के यंग सेंसेशन में से एक अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों काफी छाए हुए हैं। अरविंद एक के बाद एक सुपरहिट गानें दिए जा रहे हैं। कभी फिल्मों के लिए गाने तो कभी म्यूजिक एल्बम्स। इसी कड़ी में उन्होंने सिंगर खुशबू तिवारी KT के साथ मिलकर अपना एक और नया गाना रिलीज कर दिया है, जिसका नाम है ‘तुम जहर हो’।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग ‘तुम जहर हो’ के लेखक यादव राज, सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी KT, फीचर श्वेता महारा, म्यूजिक विकाश यादव, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन अक्षय कपूर (दुबई) हैं।