Buxar : जहरीली शराब कांड मामले में थानेदार और चौकीदार सस्पेंड
Buxar : जहरीली शराब कांड मामले में थानेदार और चौकीदार सस्पेंड
बक्सर : बीते दिनों जिले में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. जहरीली शराब कांड मामले में बक्सर SP नीरज कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए मुरार थाना के थानेदार मनोरंजन प्रसाद, स्थानीय चौकीदार समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है। SP ने इस मामले में थानेदार और चौकीदार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए निलंबित किया है. वहीं पुलिस की इस मामले में छानबीन जारी है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि जहरीली शराब बाहर से लाई गई थी या यहीं इसको तैयार किया गया था।
बता दें कि बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अमसारी गांव में गणतंत्र दिवस की रात शराब पार्टी आयोजित की गई थी. देर रात अचानक एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक है।ग्रामीणों ने बताया था कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी। जिसके बाद से प्रशासनिक महकमे में अफरा तफरी मच गई थी। फिलहाल बक्सर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।