RRB NTPC : छात्रों को उकसाने के मामले में खान सर समेत कई लोग जाएंगे जेल, हो गया FIR

 RRB NTPC : छात्रों को उकसाने के मामले में खान सर समेत कई लोग जाएंगे जेल, हो गया FIR

RRB NTPC : छात्रों को उकसाने के मामले में खान सर समेत कई लोग जाएंगे जेल, हो गया FIR

RRB NTPC : छात्रों को उकसाने के मामले में खान सर समेत कई लोग जाएंगे जेल, हो गया FIR

पटना : RRB NTPC रिजल्ट विवाद में हिंसक आंदोलन के लिए छात्रों को उकसाने के मामले में पटना के खान सर सहित कई अन्य कोचिंग (संचालकों) शिक्षकों पर राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। मामला 24 जनवरी को राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास तोड़फोड व आगजनी से जुड़ा है। जहाँ पुलिस ने छात्र विक्रम कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार व किशन कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार छात्रों अपने बयान में खान सर, एस के झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर सहित अन्य शिक्षकों एवं संचालकों के नाम लिया है. जिसके आधार पर इनके साथ-साथ कई अन्य शिक्षकों पर भी केस दर्ज हुआ है। FIR में गिरफ्तार छात्रों के अलावा पटना के अलग-अलग कोचिंग संचालको और लगभग 400 अज्ञात लोगों के विरुद्ध साजिश के तहत सड़क बाधित करने, दंडाधिकारियों, पुलिसकर्मियों को अपमानित करने एंव तोड़फोड़ करने के लिए आईपीसी की धारा 147/148/149/151/152/186/187/188/323/332/353/504/506/120B के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *