जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, 3 की हालत गंभीर

जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, 3 की हालत गंभीर
जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, 3 की हालत गंभीर
बक्सर : बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बक्सर जिले की डुमराव अनुमंडल के मुरार थाना अंतर्गत अमसारी गांव की है. जहाँ गुरुवार को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी. बता दें कि मृतकों में पांच की पहचान कर ली गई है. जबकि अभी एक की मौत की पुष्टि नहीं हो पायी है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं SSP बक्सर का कहना है कि गांव में कुल छह व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है. मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों की पुष्टि हो सकेगी|