बिहार सरकार के मंत्री की पत्नी का विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी तय

 बिहार सरकार के मंत्री की पत्नी का विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी तय

बिहार सरकार के मंत्री की पत्नी का विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी तय

बिहार सरकार के मंत्री की पत्नी का विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी तय

लखीसराय-शेखपुरा-मुंगेर-जमुई स्थानीय प्राधिकार से हो सकती है उम्मीदवार

 

पटना : लखीसराय – शेखपुरा – मुंगेर -जमुई स्थानीय पंचायत प्राधिकार विधान परिषद सीट से बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह की पत्नी सपना सिंह की उम्मीदवारी लगभग तय हो गई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री सुमित कुमार सिंह के सरकारी आवास पहुँच कर सपना सिंह के प्रति अपनी सहमति जताई। सूत्रों के अनुसार सपना सिंह की उम्मीदवारी पर फाइनल मुहर लग चुकी है। ज्ञात हो कि सुमित कुमार सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र हैं. अंग प्रदेश की राजनीति में इनका परिवार किंग मेकर की भूमिका में रहा है।

विधान परिषद सीट के लिए सपना सिंह का चुनाव लड़ने को लेकर पिछले कई महीनों से तैयारी चल रही थी. जैसे ही नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हुई. जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के बहाने सपना सिंह की उम्मीदवारी पर अंतिम मुहर लग गई है। जदयू से उनके दावेदारी की बात सामने आ रही है। हालांकि अब तक उनके परिवार की ओर से खुलकर इस विषय मे कुछ नही कहा गया है। जब तक तस्वीर बिल्कुल साफ नही हो जाती तब तक कुछ भी कह पाना सम्भव नही है। लेकिन एक बात तो तय है कि अगर सपना सिंह चुनावी मैदान में उतरती हैं तो मामला और भी दिलचस्प हो जाएगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *