जैविक खाद की एजेंसी और दूकान खुलवाने के नाम पर लाखों की ठगी
जैविक खाद की एजेंसी और दूकान खुलवाने के नाम पर लाखों की ठगी
बेगूसराय : जिले में जैविक खाद की एजेंसी दिलवाने और स्टॉक प्वाइंट बनाने के नाम पर लोगों से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार कई पीड़ितों ने अपने नजदीकी थाना में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ितों के मुताबिक ग्रीन अर्थ बायो टेक्नोलॉजी Green Earth Bio-Technology से जुड़ें सोनू चौहान, दिव्यांश, आर के पाण्डेय व सतीश सिंह ने मिलकर जिले के कई प्रखंडों में लोगों से ठगी की है।
खोदावंदपुर के सरपंच पति से सवा सात लाख रुपये की ठगी
खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत के सरपंच रानी वर्मा के पति रौशन कुमार से सवा सात लाख रुपये की ठगी की गई है। ठगी के शिकार पीड़ित ने खोदावंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। रौशन कुमार के अनुसार कंपनी से जुड़ें चार युवक 21 दिसंबर को उनके घर आये थे। उसमें से एक युवक ने अपना नाम आर के पाण्डेय बताया और कहा कि वह ग्रीन अर्थ बायो टेक्नोलॉजी का मैनेजर है। चारों युवकों ने एजेंसी दिलवाने के नाम पर 9 लाख रुपये मांगा बाद में सात लाख रुपए में एजेंसी देने की बात तय हुई। पीड़ित ने बताया कि उसने 22 दिसंबर को दो लाख रुपये, 25 दिसंबर को एक लाख रुपये, 30 दिसंबर को दो लाख रुपये एवं 11 जनवरी को दो लाख 15 हजार रुपये दिया। इसके अलावे दस हजार रुपये भी उसे दिये। रुपये देने के बाद इन युवकों से कोई संपर्क नहीं हुआ।
बार बार संपर्क करने पर जैविक खाद जल्दी मिलने की बात बताई गई लेकिन 16 जनवरी तक जैविक खाद नहीं पहुंचा। शक होने पर जब बेगूसराय इंडियन बैंक में पता करने गया तो वहां ठगी का मामला सामने आया। पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन पर 19 जनवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
चेरिया बरियारपुर में शिक्षिका पति से ठगी
चेरिया बरियारपुर के शिक्षिका पति राम सुधारी पासवान से बताया की इन्हें भी इसी तरह का प्रलोभन देकर 40 हज़ार रुपए ठग लिए गए. इन्होंने 24 जनवरी को इस मामले की सूचना पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है।